आगरा के अंबेडकर विवि में आॅनलाइन फ्राॅड का बडा मामला सामने आया है। यहां वर्ष 2013-14 का परीक्षा कार्य कर रही शुभ्राटेक एजेंसी ने विवि की वेबासाइट को हाईजैक कर मंगलवार से सत्र 2014-15 के लिए परीक्षा फाॅर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। काॅलेज संचालकों द्वारा हजारों छात्र के परीक्षा फाॅर्म भरवा दिए गए। विवि प्रशासन को इस मामले की जानकारी होने पर आनन फानन में परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया रोक दी है। कुलसचिव केएन सिंह का कहना है कि शुभ्राटेक एजेंसी ने पफर्जी परीक्षा फाॅर्म भरवा दिए हैं। इस मामले में एपफआइआर दर्ज कराने के साथ एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। वहीं, परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया दो से तीन दिन बाद शुरू हो सकेगी।
Leave a comment