Big deal for agency in Ambedkar univ, Agra
अंबेडकर विवि में सत्र 2014-15 के परीक्षा कार्य के लिए लखनऊ की एजेंसी इन्पफोलिंक से अनुबंध किया गया है। इस एजेंसी को रातों रात कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल की सिपफारिश पर कार्य दिया गया है। इससे पहले कुलसचिव केएन सिंह और पीआरओ मनोज श्रीवास्तव यहां पहले से कार्य कर रही शुभ्राटेक और दिल्ली की एक अन्य एजेंसी के लिए लाॅबिग कर रहे थे। आरोप है कि एजेंसी को पफाइनल करने में लाखों रुपये की रिश्वत दी गई है।