Fake liquor racket busted in Agra, Branded alcohol bottle seized
आगरालीक्स ..आगरा में ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेची जा रही थी, पुलिस ने एक बडा रैकेट पकडा है, ये ढाबे से लेकर रेस्टोरेंट में शराब की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने चार शातिरों को पकडा है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
आगरा में सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस को ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब बेचने की सूचना मिली थी, पुलिस ने छापा मारकर चार शातिरों को पकड लिया। इनके पास से बडी संख्या में शराब की खाली बोतल और ढक्कन मिले हैं। पुलिस शातिरों से पूछताछ कर रही है।
पानी और सस्ती शराब का इस्तेमाल
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य कबाड से ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों को खरीदते थे। इन बोतलों को सस्ती शराब और पानी मिलाकर भर दिया जाता है। इसके बाद शराब की बोतलों की बिक्री की जाती थी, गिरोह के सदस्य ढाबे से लेकर रेस्टोरेंट में ब्रांडेड शराब के नाम पर सस्ती नकली शराब की सप्लाई करते थे। ब्रांडेड शराब में नकली शराब भरने के बाद उसकी पैकिंग कर दी जाती थी, जिससे कोई शक न करे।
नहीं कर पाते थे पता
नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरकर बेचने पर कोई पता नहीं कर पाता था, नशा होने के बाद लोग एक के बाद एक पैक पीते थें, इस दौरान उन्हें होश नहीं रहता है। इसी बीच इन बोतलों को खपाया जाता था। गिरोह द्वारा लंबे समय से नकली शराब का काम किया जा रहा था। आगरा के साथ ही अन्य जिलों में भी नकली शराब की सप्लाई बडे स्तर पर हो रही थी। पुलिस नकली शराब के गिरोह में शामिल लोगों की छानबीन में जुटी हुई है।