आगरालीक्स…(7 January 2022 Agra News) विधानसभा चुनावों के लिए सपा प्रत्याशियों की फर्जी सूची हुई वायरल. अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर
प्रदेश में विधानसभा चुनावों का समय आ गया है. बताया जाता है कि चुनाव आयोग किसी भी समय विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर सकते हैं. बसपा सहित कई पार्टियों ने तो प्रत्याशियों की घोषणा करना भी शुरू कर दिया है. लेकिन गुरुवार रात को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की एक सूची तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें फिरोजाबाद सहित आगरा की विधानसभा सीटों पर कौन कौन प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, उन सभी का नाम था.
बताया जाता है कि सूची सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के लैटरपैड पर जारी की गई. ये सूची सपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों के पास भी पहुंच गई. फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल ने इसे फर्जी करार दिया है. शुक्रवार दोपहर को इस मामले में पूर्व विधायक अजीम भाई और जिलाउपाध्यक्ष गुलाब सिंह फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला से मिले. उन्होंने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है.