
विवि का मूल्यांकन खंदारी परिसर में चल रहा है। इंस्टीटयूट आॅफ बेसिक साइंस (आईबीएस) में बीएससी फिजिक्स का मूल्यांकन चल रहा है। सुबह प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी सुनीता परिहार मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने फैयाज हुसैन पीजी कॉलेज निधोली कला, एटा का पांच साल का अनुभव पत्र और विवि द्वारा 20 मई को जारी शिक्षक अनुमोदन पत्र दिखाया, इस पर उन्हें मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं दे दी गई। इस शिक्षक दंपति पर कोॅआॅर्डीनेटर डॉ विंदू शेखर को शक हुआ। उन्होंने दोनों शिक्षकों से उनकी पढाई के बारे में पूछताछ शुरू कर दी, फिजिक्स के कुछ सवाल पूछे, इससे फर्जी शिक्षक दंपति का फर्जीवाडा खुल गया। प्रमोद कुमार ने एमएससी केमिस्टी और उनकी पत्नी सुनीता ने एमए इकोनोमिक्स किया है। इन्होंने पीएचडी भी नहीं की है। इन दोनों शिक्षकों को पकडने के बाद विवि प्रशासन से शिकायत की गई है।
Leave a comment