Saturday , 15 November 2025
Home टॉप न्यूज़ Family dispute start due to photo challan in Agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Family dispute start due to photo challan in Agra

आगरा में फोटो चालान से गर्ल फ्रेंड को बैठा कर ले जा रहे कारोबारी की खुली पोल
आगरालीक्स… आगरा में हेलमेट न पहनने पर फोटो खींचकर घर भेजे जा रहे चालान से पति पत्नी के बीच लडाई होने लगी है, एक कारोबारी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ जा रहा था, एक ने गर्ल फ्रेंड को स्कूटी चलाने के लिए दे दी, इन दोनों के घर चालान पहुंचे, उसमें कारोबारी के साथ युवती बैठी थी और दूसरे चालान में कारोबारी की स्कूटी को युवती चला रही थी। इसे देख उनकी पत्नी बिखर गईं, कारोबारी से युवती के बारे में पूछ रहीं हैं। घर चालान पहुंचने के बाद से रार मची हुई है।
स्कूटर पर युवती को बिठाकर ले जा रहा था कारोबारी


न्यू आगरा क्षेत्र का कारोबारी साप्ताहिक बंदी के दिन अपने घर से किसी काम की कहकर निकल गया, वह कई घंटे बाद अपने घर पहुंचा। चार दिन पहले उसके घर पर फोटो चालान पहुंचा, चालान के साथ लगे फोटो में कारोबारी के स्कूटर पर पीछे युवती बैठी हुई थी। फोटो चालान मलपुरा रोड का था। पत्नी ने युवती के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि युवती को लिफ़्ट दी थी। इस पर पत्नी ने पूछा कि फतेहपुर सीकरी रोड पर जाने का क्या मतलब है, कारोबारी के घर पर रार चल रही है।
गर्ल फ्रेंड को नई स्कूटी चलाने दी, चालान घर पहुंचा

इसी तरह का एक और मामला आया है, इसमें एक युवक ने नई स्कूटी खरीदी। स्कूटी चलाने के लिए गर्ल फ्रेंड को दे दी। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था, फोटो चालान युवक के घर पहुंच गया, पत्नी ने अपने पति को आडे हाथ लिया, पूछा कि ये युवती कौन है और इसके बाद तुम्हारी स्कूटी कैसे पहुंच गई। अपने पति से कहा कि तुमने इसे और क्या क्या दिलवाया है। युवक परेशान है, उसने सोशल मीडिया पर चालान शेयर किया हैै। उसमें लिखा है कि एक नंबर बदलने से चालान किसी दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच सकता है, यह गलत है। युवक की पत्नी सवाल दर सवाल कर रही है और युवक परेशान है।
बिना बताए स्कूटी ले जाने वाले फंसने लगे छात्र.
तमाम परिवारों में बच्चों को स्कूटी नहीं ले जाने देते हैं, इसके बाद भी बच्चे चोरी छिपे स्कूटी ले जाते हैं। ऐसा ही एक चालान भगवान टॉकीज पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का छात्र के घर पहुंचा। इससे छात्र की पोल खुल गई, वह गुपचुप तरीके से ​अपने पिता की स्कूटी लेकर चला गया था।

Related Articles

बिगलीक्स

Mathura News: Shilpa Shetty and Rajpal Yadav participated in the Sanatan Ekta Yatra…#mathuranews

मथुरालीक्स…सनातन एकता यात्रा में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी. राजपाल यादव भी धीरेंद्र...

बिगलीक्स

Agra News: Hospital operator in Agra duped of Rs 1.17 crore by gangster threats…#agranews

आगरालीक्स…लॉरेंस बिश्नोई से बात हो गई है…आगरा में हॉस्पिटल संचालक को गैंगस्टर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : For a healthy liver, up to 60 percent of your daily diet should consist of natural foods

आगरालीक्स…आप दिन भर में जो भी खा रहे हैं उसमें 60 प्रतिशत...

बिगलीक्स

Aligarh News: Agra-Aligarh Bus run From Foundary Nagar, Tedi Bagia Agra#Agra

अलीगढ़लीक्स …Aligarh News: आगरा से अलीगढ़, मेरठ की तरफ जाने के लिए...

error: Content is protected !!