आगरा में फोटो चालान से गर्ल फ्रेंड को बैठा कर ले जा रहे कारोबारी की खुली पोल
आगरालीक्स… आगरा में हेलमेट न पहनने पर फोटो खींचकर घर भेजे जा रहे चालान से पति पत्नी के बीच लडाई होने लगी है, एक कारोबारी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ जा रहा था, एक ने गर्ल फ्रेंड को स्कूटी चलाने के लिए दे दी, इन दोनों के घर चालान पहुंचे, उसमें कारोबारी के साथ युवती बैठी थी और दूसरे चालान में कारोबारी की स्कूटी को युवती चला रही थी। इसे देख उनकी पत्नी बिखर गईं, कारोबारी से युवती के बारे में पूछ रहीं हैं। घर चालान पहुंचने के बाद से रार मची हुई है।
स्कूटर पर युवती को बिठाकर ले जा रहा था कारोबारी

न्यू आगरा क्षेत्र का कारोबारी साप्ताहिक बंदी के दिन अपने घर से किसी काम की कहकर निकल गया, वह कई घंटे बाद अपने घर पहुंचा। चार दिन पहले उसके घर पर फोटो चालान पहुंचा, चालान के साथ लगे फोटो में कारोबारी के स्कूटर पर पीछे युवती बैठी हुई थी। फोटो चालान मलपुरा रोड का था। पत्नी ने युवती के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि युवती को लिफ़्ट दी थी। इस पर पत्नी ने पूछा कि फतेहपुर सीकरी रोड पर जाने का क्या मतलब है, कारोबारी के घर पर रार चल रही है।
गर्ल फ्रेंड को नई स्कूटी चलाने दी, चालान घर पहुंचा

इसी तरह का एक और मामला आया है, इसमें एक युवक ने नई स्कूटी खरीदी। स्कूटी चलाने के लिए गर्ल फ्रेंड को दे दी। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था, फोटो चालान युवक के घर पहुंच गया, पत्नी ने अपने पति को आडे हाथ लिया, पूछा कि ये युवती कौन है और इसके बाद तुम्हारी स्कूटी कैसे पहुंच गई। अपने पति से कहा कि तुमने इसे और क्या क्या दिलवाया है। युवक परेशान है, उसने सोशल मीडिया पर चालान शेयर किया हैै। उसमें लिखा है कि एक नंबर बदलने से चालान किसी दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच सकता है, यह गलत है। युवक की पत्नी सवाल दर सवाल कर रही है और युवक परेशान है।
बिना बताए स्कूटी ले जाने वाले फंसने लगे छात्र.
तमाम परिवारों में बच्चों को स्कूटी नहीं ले जाने देते हैं, इसके बाद भी बच्चे चोरी छिपे स्कूटी ले जाते हैं। ऐसा ही एक चालान भगवान टॉकीज पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का छात्र के घर पहुंचा। इससे छात्र की पोल खुल गई, वह गुपचुप तरीके से अपने पिता की स्कूटी लेकर चला गया था।