आगरालीक्स…मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक. जिम में वर्कआउट करते समय बेहोश होकर गिरे….डॉक्टरों ने कहा
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया. राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट कर रहे थे कि तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. इससे जिम में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है. यह जानकारी राजू श्रीवास्तव के भाई ने मीडिया को दी.
हालत स्टैबल, एंजियाग्राफी होगी
कॉमेडियन के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बाद में उनकी सेहत पर अपडेट देते हुए जानकारी दी कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है. उनकी हालत भी स्टेबल है. डॉक्टरों ने पिछली मेडिकल रिपोर्टस देखने के बाद एंजियोग्राफी करने का फैसला किया है. जानकारी दी कि राजू के दिल में कई ब्लॉकेज हैं.