नईदिल्लीलीक्स… पंजाबी फिल्मों की मशहूर अदाकार और महिला हॉकी व कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी रहीं दलजीत कौर का निधन। वह 69 साल की थीं।
लुधियाना में ली अंतिम सांस
दलजीत कौर काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं और एक साल से कोमा में थी। ऐसे में उन्होंने गुरुवार 17 नवंबर 2 को पंजाब के लुधियाना के कस्बा सुधार बाजार में अंतिम सांस ली। दलजीत कौर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने काफी लंबे समय तक फिल्म पंजाबी सिनेमा पर राज किया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
महिला हॉकी और कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी भी रहीं
दलजीत कौर ने ना सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया बल्कि वह अपने समय में कबड्डी और हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।