आगरालीक्स(14th September 2021 Agra News)… कुंडों में शुरू हुआ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन. गुलाल उड़ाते हुए पहुंच रहे श्रद्धालु.
गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह
आगरा में गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। सुबह—शाम आरती की जा रही है। कई जगह बाकायदा धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। घरों में भी प्रतिमा स्थापित की गई है। महोत्सव के चौथे दिन ही कुछ लोगों ने गणपति बप्पा को विदाई देनी शुरू कर दी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/ganesh-ji.jpg)
हाथी घाट पर विसर्जन करने पहुंचे लोग
मंगलवार को चौथे दिन लोग गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए हाथी घाट कुंड पहुंचे। अबीर गुलाल उड़ाते हुए घर के कुछ चुनिंदा सदस्यों के साथ ही श्रद्धालु आए। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जैसे जयकारे भी लगाए गए।
कोरोना गाइडलाइन का रख रहे ध्यान
प्रतिमा विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रख रहे हैंं। कुछ घरों से तो महज दो ही लोग गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/ganesh-ji-1.jpg)
अनंत चतुर्दशी को होगा विसर्जन
दस दिन महोत्सव 19 सितंबर को खत्म होगा। इस दिन ही गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। हालांकि इस बार जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है। प्रशासन ने भी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करनेे को कहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुंडों के पास पुलिस बल तैनात रहेगा।