आगरालीक्स…आगरा आए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ताजमहल के संगमरमरी हुस्न में खो गए, सोच रहे होंगे कि मुगल बादशाह के लिए आउटफिट डिजाइन करने का मौका मिलता तो….
आगरा में सोमवार को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ताजमहल का दीदार किया. बॉलीवुड की लगभग हर अदाकारा और हर अभिनेता की ड्रेसेस डिजाइन करने वाले मनीष मल्होत्रा जब ताजमहल का दीदार करने पहुंचे तो वो भी ताजमहल की खूबसूरती को देखकर खो गए. उन्होंने ताजमहल को अद्भुत बताया और इसकी कारीगरी को बेमिसाल. मनीष मल्होत्रा करीब दो घंटे तक ताजमहल में रहे. उनके ताजमहल का दीदार करने पर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी आईं, जिसमें एक का कहना था कि मनीष सोच रहे होंगे कि काश मुगल बादशाह के लिए आउटफिट डिजाइन करने का मौका भी मिल जाता.
दूल्हा—दुल्हन की ड्रेसेस में हैं इनकी डिमांड
बता दें कि मनीष मल्होत्रा अपने फैशन डिजाइनिंग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. दूल्हा—दूल्हन की आउटफिट के लिए इनका नाम देश के फैशन डिजाइनर में सबसे पहले आता है.
लव रंजन की शादी में पहुंचे
मनीष मल्होत्रा आगरा में डायरेक्टर लव रंजन की शादी को अटैंड करने के लिए रविवार को पहुंचे थे. यहां कई सारे बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा इस शादी में था.