Fatehpur Sikri Assembly Seat Analysis: Voting Percentage decreased from 2017
आगरालीक्स…फतेहपुर सीकरी के जंग-ए-मैदान में भाजपा को सपा-रालोद गठबंधन के साथ हाथी टक्कर झेलनी पड़ रही है। मतदाताओँ के रुझान से जीत के गणित से उलट-फेर के आसार बन सकते हैं।
भाजपा से चौधरी बाबूलाल इस सीट पर जीत की दुंदभी बजाने के गणित को सही ठहरा रहे हैं। मतदाताओं के रुझान के मुताबिक चौ. बाबूलाल की जाट समाज में अच्छी पकड़ का फायदा मिल रहा है। साथ ही भाजपा का अपना परंपरागत वोट बैंक भी जीत के आंकड़े को मजबूत कर रहा है। चौ. बाबूलाल की व्यक्तिगत छवि का आलम यह है कि एक बार वह खुद अकेले ही (निर्दल) जीत का परचम फहरा चुके हैं। ऐसे में भाजपा को जीत आसान लग रही है।
सपा-रालोद गठबंधन के ब्रिजेश चाहर ने भाजपा की जीत के समीकरण पर गांठ बांध दी
है, जिसका कारण ब्रिजेश की जाट समाज में पकड़ होने के साथ सपा के वोट और मुस्लिम वोटों के सहारे भाजपा की राह में अड़ रहे हैं। मतदाताओं का रुझान भी नल को कई स्थानों पर चलाने में लगा रहा। रालोद को जयंत के साथ सहानुभूति और किसानों की लड़ाई का साथ भी मिल रहा है।
बसपा के डा. मुकेश कुमार राजपूत बसपा के अपने परंपरागत वोटों को पूरी तरह से सहेजने में सफल रहे हैं। अन्य समाज का वोट भी उनके पक्ष में आया है, जैसा मतदाताओं के रुझान से प्रतीत हुआ जो उनकी स्थिति को मजबूत कर रहा है। बसपा पहले भी भाजपा को कड़ी टक्कर देती रही है। कांग्रेस के उपेंद्र सिंह जीत के गणित में कितनी सेंधमारी करते हैं। इशके बार में मतदाताओँ का कोई खास रुझान नजर नहीं आया।
खास-खास
फतेहपुर सीकरी में कुल मतदाता 3,55,998
इस सीट पर इस बार हुआ मतदान 59.2 प्रतिशत
इस सीट पर वर्ष 2017 का मतदान 67.81 प्रतिशत
पिछले चुनाव के विजेता चौ. उदयभान सिंह भाजपा
पिछले चुनाव के उपविजेता सूरजपाल सिंह बसपा
फतेहपुर सीकरी के वर्तमान के प्रत्याशी
भाजपा—चौधरी बाबूलाल
सपा+रालोद गठबंधन— ब्रिजेश चाहर (रालोद)
बसपा—डॉ. मुकेश कुमार राजपूत
कांग्रेस— हेमंत चाहर