आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आगरा के कपड़ा बाजार में वैरायटी की भरमार है. ब्रांडेड कंपनियों की नई—नई रेंज आ चुकी है. साड़ियों से लेकर लहंगा—ओढ़नी और सूट्स की एक से बढ़कर एक रेंज
बाजार सजे, खरीदारी भी शुरू
बाजारों में त्योहारों की रौनक दिखाई देने लगी है। बाजार सज गये हैं। खरीददारी भी शुरू हो गयी है। नवरात्र के दौरान बाजारों में खासी चहल-पहल दिखाई दी। खरीददारों के बाजारों में निकलने से इस बार कारोबारियों को इस बार अच्छे त्योहारी सीजन की उम्मीद बंधी है। बात करें यदि कपड़ा बाजार की तो कपड़ों की दुकानें सज गयी हैं। ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम्स पर भी रौनक दिखाई दे रही है। कपड़ों की दुकानों पर विभिन्न डिजायनों और वैरायटी की भरमार है। ब्रांडेड कंपनियों ने भी नई-नई रेंज में कपड़ों की वैरायटियां प्रस्तुत की हैं। कपड़ों की दुकानों पर हालांकि अभी खरीददार कम हैं लेकिन दुकानदारों का कहना है कि दुकानों पर ग्राहकों का आना शुरू हो गया है। जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आएगा खदीददारी बढ़ती जायेगी।
महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक रेंज
महिलाओं के लिए साड़ियों की एक से बढ़कर एक रेंज मौजूद हैं। विभिन्न कंपनियों की साड़ियों के अलावा लहंगा-ओढ़नी, सलवार-कुर्ता तमाम तरह की वैरायटी मौजूद हैं। महिलाओं के लिए फेंसी आइटमों की भरमार है। खासकर मैरिज सीजन आने वाला है, इसे देखते हुए नई-नई वैरायटियां रखी गयी हैं। रेडीमेड कपड़ों की दुकानें भी वैरायटी से भरी पड़ी हैं। पुरुषों के लिए सूट लेंथ से लेकर जींस पेंट-शर्ट के साथ अन्य आइटम भी उपलब्ध हैं।