Festive Shopping: Crowd of buyers at Sarees, Jewellery, Sweets and Gifts shop…see in photos#agranews
आगरालीक्स…(20 October 2021 Agra News) आगरा की मार्केट में दिखी करवाचौथ को लेकर रौनक. साड़ियां, ज्वेलरी, स्वीट्स, श्रृंगार और गिफ्ट्स शॉप पर दिखी खरीददारों की जमकर भीड़..देखें फोटोज
फेस्टिव सीजन पकड़ रहा जोर
आगरा के मार्केट इस समय गुलजार हैं. फेस्टिवल सीजन जोर पकड़ता जा रहा है. मार्केट्स मे सुबह से लेकर शाम तक खरीददारों की भीड़ लगी हुई है. कोरोना के कारण मंदी की मार झेल चुके व्यापारियेां को इस फेस्टिवल सीजन से काफी उम्मीदें हैं. अब तो आगरा में मार्केट्स रोजाना खुल रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों में भी काफी उत्साह है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक आफर्स व पैकेजेस भी निकाले जा रहे हैं. 24 अक्टूबर को करवाचौथ होने के कारण शहर की मार्केट्स में इस समय महिलाओं की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जा रही है. साज श्रृंगार से लेकर साड़ियों और गिफ्ट्स की दुकानों पर सुबह से देर रात तक कस्टमर्स आ रहे हैं.
आफर्स व पैकेजेस की भरमार
मार्केट में इस समय ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक आफर्स व पैकेजेस दिए जा रहे हैं. इसके अलावा करवाचौथ पर दिए जाने वाले साज श्रृंगार व मिठाइयों के रेडीमेड गिफ्ट्स तैयार हैं. एक ही पैक में सारी चीजें एक साथ मिलने से ग्राहकों को भी खुशी हो रही है. साड़ियों पर इस समय 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दुकानों पर दिया जा रहा है. कई जगह तो सेल भी लगी हुई है.
मिठाइयों की दुकानों पर अभी से भीड़
इधर शहर की मिठाइयों की दुकानों पर भी अभी से भीड़ दिखाई देने लगी हैं. करवाचौथ पर पहले से ही मिठाइयों व स्वीट्स व स्नैक्स के गिफ्ट्स पैक कस्टमर्स को सबसे अधिक भा रहे हैं. बेलनगंज स्थित मोर मुकुट मिठाई वाले पर करवाचौथ व दिवाली को लेकर स्वीट्स की काफी वैरायटी उपलब्ध हैं.
ज्वेलरी शॉप पर भी भीड़
करवाचौथ पर ज्वेलरी देना सबसे अधिक पसंद किया जाता है. ऐसे में शहर की आभूषण की दुकानों पर भी काफी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. मंगलसूत्र, चूड़ियां, झुमके, चेन व अंगूठी की कई डिजाइनदार ज्वेलरी मार्केट्स में उपलब्ध हैं. लोगों द्वारा इस बार लाइटवेट और आकर्षक डिजाइन वाली ज्वेलरी को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है.