आगरालीक्स….(15 October 2021 Agra News) आगरा में बच्चों की लगातार मौतों से रहस्यमयी बन रहा बुखार. आगरा के इन तीन क्षेत्रों में डेंगू व वायरल का सबसे ज्यादा कहर…
देहात में बड़ी संख्या में बच्चे बीमार
आगरा जनपद में बुखार जिस तरह से बच्चों को मौत की नींद सुला रहा है उसे लेकर आम नागरिक भयभीत नजर आ रहा है. कई गांवों में मौतों का सन्नाटा पसरा हुआ है. देहात में इतनी बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हैं कि स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गये हैं. बुखार संभाले नहीं संभल रहा है. आगरा में बच्चों की लगातार मौतों से नीचे से लेकर ऊपर तक स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सक्रिय है. गांवों में कैम्प लगाये जा रहे हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है.
यह कोई आम बुखार नहीं लग रहा है. बुखार का शिकार हो रहे बच्चों में जो सिमटम मिल रहे हैं वे आम बुखार से बिल्कुल अलग हैं. बुखार आने के बाद आमतौर पर बुखार चार-पांच दिन में ठीक हो जाता है लेकिन यह बुखार पंद्रह-पंद्रह दिन तक चल रहा है. इस दौरान बुखार से बीमार बच्चा पूरी तरह टूट जाता है. शरीर कमजोर पड़ जाता है। दवाएं असर नहीं करतीं और बच्चे की मौत हो जाती है. एक तरह से रहस्यमयी बुखार बनता जा रहा है. समय रहते स्वास्थ्य विभाग को इसकी जांच करानी चाहिए.
इन तीन इलाकों में सबसे ज्यादा
आगरा जनपद में बुखार का सबसे ज्यादा प्रकोप बाह, पिनाहट और बरहन में हैं. मौतें भी इन्हीं स्थानों रह पर ज्यादा हो रही हैं. इसके अलावा खंदौली, डौकी, फतेहाबाद, शमसाबाद, धनौली, फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांवों में बुखार ने अपना डेरा डाल रखा है. पिनाहट क्षेत्र में अब तक बुखार से कुल 32 की मौत हो चुकी है, जिनमें 30 बच्चे शामिल हैं.
डेंगू वार्ड में 18 डेंगू मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से आगरा के सबसे ज्यादा 14 मरीज हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या 314 हो गई है. इनमें से 199 मरीज ठीक हो गए हैं. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में डेंगू के 14 नए मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू से एक मरीज की अभी तक मौत हुई है.