Agra News: Action on medical store for selling used injections
Fever of Cricket World cup Final in Agra, Big Screen in Colony & park #agra
आगरालीक्स…. आगरा में क्रिकेट विश्व कप की दीवानी, नीली टीशर्ट से लेकर जगह जगह लगी स्क्रीन। छह घंटे बाद भारत आस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला, 140 करोड़ भारतीयों की दुआएं। जानें कहां लगी स्क्रीन,
1983, 2011 के बाद तीसरी बार भारत के क्रिकेट विश्वकप जीतने की उम्मीद है। 140 करोड़ भारतीयों की दुआओं के साथ भारत क्रिकेट विश्वकप जीतने के लिए आस्ट्रेलिया के सामने उतरेगा। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्वकप के सभी मैच जीते हैं, आस्ट्रेलिया की विश्वकप में शुरूआत अच्छी नहीं रही, भारत ने लीग मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। मगर, चार मैच के बाद आस्ट्रेलिया ने भी जीत का सिलसिला बनाए रखा।
दोपहर दो बजे से मैच, खाने पर भी डिस्काउंट
भारत आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। आगरा में क्रिकेट प्रेमियों ने नीले रंग की टीशर्ट खरीदी, जगह जगह स्क्रीन लगाए गए हैं। जहां लोग मैच देखेंगे।
यहां लगी विश्व कप देखने के लिए स्क्रीन
आगरा क्लब
क्रिस्टल वैली आवास विकास सेक्टर नौ
भारत विकास परिषद द्वारा विजय नगर कॉलोनी में लगाई गई स्क्रीन
अटल चौक कैंट
आगरा चौपाटी
ब्रज द्वारिका सोसाइटी दहतोरा रोड पश्चिमपुरी
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का निवास
न्यू आगरा पार्क