FIFA World Cup Qatar 2022 : Trophy & box weight 22 KG built in Agra, Known full detail #agra
आगरालीक्स….. आगरा के लिए फर्क की बात है, फीफा फुटबॉल विश्वकप में दी जाने वाली ट्रॉफी आगरा में बनी हैं, स्टोन के साथ ब्रास और 22 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग है, 22 किलो वजन, जानें।
फीफा विश्वकप कतर में चल रहा है, इसमें दुनिया भर की टीम हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम फीफा विश्वकप में शामिल नहीं है लेकिन भारत में क्रेज है। आपको जानकर खुशी होगी कि फीफा विश्वकप में दी जाने वाली ट्राफी आगरा में बनी है, ये ट्राफी विजेता और उपविजेता को दी जाएंगी।
जेम्स एंड हैंडी क्राफ्ट, आगरा द्वारा बनाई गई ट्रॉफी और बॉक्स
फीफा विश्वकप के लिए ट्रॉफी ताजगंज की जेम्स एंड हैंडी क्राफ्ट, आगरा द्वारा तैयार की गई हैं। ट्रॉफी के साथ ही उसका बॉक्स भी बनाया गया है। जेम्स एंड हैंडी क्राफ्ट, आगरा के संचालक अदनाक शेख का मीडिया से कहना है कि उनका कतर में भी काम है, 2000 ट्रॉफी और बॉक्स बनाए हैं लेकिन ये फीफा विश्वकप के लिए ट्रॉफी बनाई जा रही हैं इस बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं थी।
22 किलो वजन की ट्रॉफी और बॉक्स
फीफा विश्वकप के लिए बनाई गई ट्राफी और बॉक्स का वजन 22 किलोग्राम है। ट्रॉफी का वजन सात किलो है, ट्रॉफी नेचुरल सेमी प्रेसिसियस स्टोन लैपिस लाजुली का इस्तेमाल किया गया है। ये स्टोन अफ्रीका से मंगाया गया है और कारीगरों ने हाथ से इसे तैयार किया है। स्टोन पर ब्रास लगाया गया है, इसके ऊपर गोल्ड 22 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग की गई है। वहीं, ट्रॉफी के लिए बना बॉक्स का वजन 15 किलोग्राम है।
ट्रॉफी तैयार होने के बाद पता चला फीफा श्विकप में दी जाएगी
जेम्स एंड हैंडी क्राफ्ट, ताजगंज आगरा के अदनान शेख का कहना है कि उनके पास ट्रॉफी बनाने का आर्डर आया, उन्होंने सैंपल बना कर भेजा। इसके बाद ब्रास के साथ ट्रॉफी बनाने के लिए कहा गया, इसका भी सैंपल भेज दिया। सैंपल देखने के बाद फीफा विश्वकप में विजेता और उपविजेताओं को दी जाने वाली 2000 ट्रॉफी का आर्डर मिला। काम मिलने के बाद आगरा के साथ ही मुरादाबाद और जयपुर से कारीगर बुलाए गए, 300 कारीगरों ने ट्रॉफी तैयार की। ट्रॉफी तैयार होने तक उन्हें नहीं पता था कि ये किसलिए बनवाई गई हैं। उनका कहना है कि तीन महीने पहले वीडियोकांफ्रेंसिंग से उन्हें जोड़ा गया, मीटिंग में कतर सरकार और फीफा के सदस्य थे उन्होंने बताया कि ये ट्रॉफी फीफा विश्वकप में विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाएंगी।