मुंबईलीक्स… फिल्म फेयर अवॉर्डस-2023 में राजकुमार राव (बधाई-2) बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड। देखें फोटो
सलमान खान ने होस्ट किया शो

फिल्म फेयर अवॉर्डस-2023 को सलमान खान ने होस्ट किया। साथ में आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल रहे।
संजय लीला भंसाली बेस्ट डायरेक्टर

संजय लीला भंसाली को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया।
केसरिया के लिए अरिजीत को अवॉर्ड

फिल्म फेयर अवॉर्ड में छायी रही गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने केसरिया के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला है।
एक्शन मूवी विक्रम वेधा रही

सर्वश्रेष्ठ एक्शन मूवी का पुरस्कार विक्रम वेधा को दिया गया।
कविता सेठ बेस्ट सिंगर फीमेल
कविता सेठ को इस बार बेस्ट सिंगर फीमेल का अवॉर्ड दिया गया।