आगरालीक्स.. आगरा में प्रेम मोटर्स मारुति ट्रू वेल्यू से सही हालत बताते हुए सेकेंड हैंड खराब कार दे दी, यह कार कुछ दिन बाद ही चलना बंद हो गई। इस मामले में प्रेम मोटर्स के मुख्य प्रबंधक सहित अन्य पर कोर्ट के आदेश के बाद थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के केदार नगर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा था कि उन्होंने सुभाष पार्क स्थित प्रेम मोटर्स मारुति ट्रू वेल्यू से संपर्क कर कार खरीदने के लिए कहा। कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे कहा कि यह प्रयोग की हुई कार है और कोई दुर्घटना नहीं हुई है। मारुति कंपनी इसका टेस्टेड और सर्टििफकेट जारी कर देगी।
21 जनवरी को सर्विस कराने पर खुला मामला
अमित कुमार ने 21 जनवरी को कार की सर्विस कराई, इस दौरान पता चला कि गाडी में तमाम गडबडी है। गाडी की रीडिंग में भी अंतर है और दो बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। गाडी की सीएनजी की वैद्यता भी समाप्त हो चुकी थी। तीन फरवरी को गाडी ने चलना बंद कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना नाई की मंडी में प्रेम मोटर्स एमजी रोड हरीपर्वत के मुख्य प्रबंधक साकेत नागपाल, प्रबंधक विकास तिवारी, टैरेटरी मैनेजर मारुति हर्ष ऋषि संजय प्लेस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।