आगरालीक्स…. आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा पर खेल के मैदान, नहर, रास्ते पर गेट और बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा करने के आरोप में प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। जमीन कब्जा मुक्त भी कराई जाएगी।
आगरा में दयालबाग क्षेत्र की मौजा जगनपुर, सिकन्दरपुर व खासपुर में सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा किये गये अबैध अतिक्रमण व कब्जे का तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हांकन किया गया। इसमें नहर, खेल के मैदान, बिजलीघर, नहर की जमीन पर गेट और बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा करने के आरोप में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग, आगरा के अध्यक्ष, गुरू प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव तथा अन्य के विरूद्ध धारा 447 व सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 व 05 में थाना न्यू आगरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
मौजा जगनपुर मुश्तकिल पहुंचकर तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा नहर, आम रास्ता, टेनरी, बिजली घर, खाद के गड्ढे, खेल का मैदान व बंजर जमीन के रूप में दर्ज विभिन्न गाटा संख्या की पैमाईश कर चिन्हांकन किया गया। मौके पर पाया गया कि विभिन्न स्थानों पर गेट, दीवार आदि लगाकर सरकारी भूमि का अवैध अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है, जिससे जनसामान्य को आने-जाने में गम्भीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था तथा तनाव की स्थिति बनी हुई थी। तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संगसभा द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे तथा आम रास्ता अवरूद्ध करने पर मुकदमा कराया है।
पहला मुकदमा तहसील सदर के लेखपाल प्रताप सिंह ने राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें मौजा खासपुर श्रेणी की अक्रषिक भूमि पर रास्ते की भूमि पर दीवार लगा दी है।
दूसरा मुकदमा लेखपाल सचिन जैन ने दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया है कि मौजा जगनपुर की सरकारी भूमि पर राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष सहित अन्य ने गेट व दीवार लगा कर कब्जा कर लिया है।
लेखपाल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर इन जमीन पर गेट और बाउंड्रीवाल पर कब्जा करने के लगाए आरोप
गाटा संख्या 326, 1.5330 क्षेत्रफल, नहर की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 330, .5760 नहर की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 364, .2880 नहर की जमीन, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 371, .340 नहर की जमीन पर इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 271, 0920 रास्ते की जमीन थी, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 309, 0.8070 नहर की जमीन थी इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 311, 1.4980 टेनरी की जमीन थी इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 312, 0.1150 बिजलीघर, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 308, 0.4610 खाद के गडढे की जमीन इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 292 1.0480 खेल का मैदान, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 295, 1.8390 खेल का मैदान, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 320 0.1040 रास्ते की जमीन, इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया
गाटा संख्या 297, 0़6240 रास्ता व खेल का मैदान इस पर गेट और बाउंड्रीवाल लगाकर कब्जा किया