Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News : 40 year old Galla businessman dead body found in car, Investigation going on #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कार में व्यापारी का गर्दन कटा शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। कार स्टार्ट थी, डेक बज रहा था, कोई कैसे अपना गला काट सकता है, यह सवाल भी पुलिस की जांच में शामिल है।
आगरा के सीताराम कॉलोनी निवासी 40 साल के मनु अग्रवाल की मोती गंज में कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से चावल का थोक का काम है। घर में उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल, दो बेटी और एक बेटा है। उनके पिता भगवान दास अग्रवाल बल्केश्वर में अपने दूसरे घर में रहते हैं। मंगलवार को पौने सात बजे अपनी क्रेटा कार से मनु अग्रवाल हर रोज की तरह मोती गंज से श्री मनकामेश्वर मंदिर गए, वहां से उन्होंने अपने परिचित से कह दिया कि वह घर जा रहे हैं।
रात नौ बजे झरना नाले पर कार में मिला शव
रात नौ बजे पुलिस की गाड़ी हाईवे पर गश्त कर रही थी। आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर झरना नाले से आगे बुढ़िया के ताल पर एक कार खड़ी हुई थी, उसका गेट भी खुला था और तेज आवाज में डेक बज रहा था। पुलिस को शक हुआ वे कार के पास गए तो ड्राइविंग सीट पर मनु अग्रवाल का शव पड़ा हुआ था। गला कटा था और एक हाथ में चाकू था। हाथ की नस भी कटी हुई थी। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी।
आत्महत्या या हत्या, पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, मनु अग्रवाल के परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें लिवर और किडनी की समस्या थी। वे कुछ दिन से दवा भी नहीं खा रहे थे लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, जिस तरह से मनु अग्रवाल का कार में शव मिला है। सवाल यह भी है कि कोई कैसे अपने गले को चाकू से काट सकता है, इस बिंदू पर भी पुलिस जांच कर रही है। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी का कहना है कि परिजन अवसाद में होने की बात कह रहे हैं हर बिंदू पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।