आगरालीक्स… तपन समूह के जीएम मार्केटिंग के खिलाफ ढाई करोड के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जीएम ने डिस्ट्रीब्यूटर्स से रुपये ले लिए, लेकिन कंपनी के खाते में जमा नहीं कराए। तपन समूह के निदेशक सुदीप गर्ग की तहरीर पर जीएम मार्केटिंग अजय कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के यमुना विहार निवासी अजय कुमार तपन एग्रो. प्राइवेट लिमिटेड में जीएम मार्केटिंग के पद पर कार्यरत हैं। वे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सेल्स और मार्केटिंग का काम देखते हैं। कंपनी के निदेशक सुदीप गर्ग का आरोप है कि उन्होंने कई प्रदेशों के डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपनी निजी जरूरतें पूरी करने के लिए कंपनी के नाम पर नकद में ढाई करोड़ रुपये ले लिए। कंपनी को इसका भुगतान अभी तक नहीं किया। 12 अप्रैल को कंपनी के दयालबाग स्थित ऑफिस में हिसाब करने आए तो पांच दिन बाद भुगतान करने को समय ले लिया। कई बार कहने के बाद भी उन्होंने रुपये जमा नहीं किए। 12 मई को वे हिसाब करने फिर ऑफिस आए तो भुगतान करने से इन्कार कर दिया और कह दिया कि जो किया जाए कर लो, मैं रुपये नहीं दूंगा। इंस्पेक्टर न्यू आगरा नरेंद्र कुमार ने बताया कि तपन समूह के निदेशक सुदीप गर्ग की तहरीर पर अजय कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment