The first test match of the India-Australia series will start
Fire Breaks out in Pushpanjali Height’s Flat’s in Agra, Phone call save the life of Family #agra
आगरालीक्स आगरा के पुष्पांजलि हाइट्स के एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट में फैली आग, सो रहा था, फोन आने से बची जान, सारा सामान जला, दो की बिगड़ी तबीयत।
आगरा के दयालबाग रोड पर पुष्पांजलि हाइट्स है। सोमवार सुबह तीन बजे सातवीं मंजिल पर स्थित राहुल भटनागर के फ्लैट नंबर 702 में एसी की बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें हवा चलने से तेज होती गईं, आग लगने पर लोग घर से बाहर निकल आए। इसी फ्लैट के ऊपर आठवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 802 में राजीव सक्सेना अपने परिवार के साथ रहते हैं। फ्लैट नंबर 702 से उठी आग की लपटों ने फ्लैट नंबर 802 को भी चपेट में ले लिया।
पड़ोसी ने किया फोन, फ्लैट में लग गई है आग
फ्लैट नंबर 802 में राजीवा सक्सेना उनकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे, पड़ोसी ने उन्हें फोन किया। कहा कि उनके फ्लैट में आग लग गई है। वे अपने परिवार को लेकर बाहर निकल आए। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया।
दो दमकल कर्मियों की बिगड़ी तबीयत
दो फ्लैटों में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आग की लपटों के साथ ही फ्लैट में रखा घर का सामान जलने से धुआं भर गया। इससे दो दमकल कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई।
अपार्टमेंट से बाहर निकल आए लोग
आग की लपटें तेज होने और धुआं भरने पर सातवीं और आठवीं मंजिल पर रह रहे लोग बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के बाद भी धुआं उठता रहा। दोनों फ्लैट में रखा सामान जल गया है, आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है अभी जांच की जा रही है।