Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Firozabad News : Man Killed wife than commit suicide #agra
फिरोजाबादलीक्स…. आगरा रीजन में एक और दर्दनाक वारदात, युवक ने पत्नी की हत्या कर खुद गोली मारी। पति पत्नी की मौत।
आगरा रीजन के फिरोजाबाद की बिजेंद्र कॉलोनी मेला बाल बाग में दीपक यादव पत्नी शशि के साथ रह रहे थे। उनका एक बच्चा था। रविवार देर रात गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे। घर में एक कमरे में बेड पर शिश का शव पड़ा हुआ था।
दीपक के शव के पास पड़ा था तमंचा
घर में दूसरे कमरे में दीपक का शव पड़ा हुआ था, पास में ही तमंचा पड़ा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर रविवार को विवाद हुआ था।
मैनपुरी हत्याकांड के बाद दूसरी वारदात
इससे पहले मैनपुरी में युवक ने अपने भाई, उनकी नवविवाहिता पत्नी, सबसे छोटे भाई और बहनोई की बांक से काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को गोली मार ली थी।