फिरोजाबादलीक्स….Firozabad News : महाकुंभ से लौट रही बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस बनी आग का गोला, एक युवक की जलकर मौत। दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर पाया काबू। ( Firozabad News : Sleeper Bus catches fire on Agra-Lucknow Expressway, 30 year old burnt alive#Firozabad)
राजस्थान के नागौर के रहने वाले 50 लोग स्लीपर कोच बस से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से शुक्रवार को वापस नागौर लौट रहे थे। बस में यात्रियों सहित 55 लोग थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद के मटसेना क्षेत्र में बस के इंजन से धुआं निकलने लगा, चालक ने बस को एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ा कर दिया।
सोता रह गया युवक, जलकर मौत
बस के किनारे खड़े करते ही आग की लपटें तेज हो गईं, बस से यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। मगर, एक यात्री सोता हुआ रह गया, उसके बारे में भी किसी को पता नहीं था। कुछ देर में ही बस से लपटें और तेज होती गईं, सूचना पर दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। बस में सोते रह गए युवक की जलकर मौत हो गई, युवक की पहचान 30 साल के नागौर राजस्थान के रहने वाले पवन शर्मा के रूप में हुई है।