First IT Park start in December 2021 in Agra #agranews
आगरालीक्स …(Agra News 7th September)आगरा में आईटी पार्क इसी साल दिसंबर तक बन जाएगा। आईटी पार्क में 25 से अधिक स्टार्टअप और आईटी कंपनियां स्थापित की जाएंगी इससे आगरा के युवाओं को बडी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।
आगरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र के सुनारी गांव में एडीए ने आईटी पार्क के लिए दो एकड जमीन में छह मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व सह रजिस्ट्रार राकेश गैरोला का कहना है कि दिसंबर 2021 तक आईटी पार्क पूर्ण हो जाएगा। आईटी पार्क पर बाहरी विकास और सिविल इन्फ्रास्ट्रचर का कार्य पूरा हो चुका है।
साज सज्जा के बाद पार्क तैयार
आईटी पार्क की साज सज्जा के लिए एजेंसी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नवंबर में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही दिसंबर 2021 तक आईटी पार्क का काम पूरा हो जाएगा ।
आईटी कंपनी होंगी स्थापित, मिलेगा रोजगार
आगरा के तमाम युवाओं ने नोएडा में आईटी कंपनी स्थापित की हैं। यहां पार्क बनने से वे आगरा में ही कंपनी स्थापित कर सकेंगे। इसके साथ ही बाहर की कंपनी भी आएंगी, इससे आगरा के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।