प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ सुरेंद्र पाठक ने शुक्रवार को लेप्रोस्काॅपी विधि से एसएन मेडिकल काॅलेज, आगरा में पहला सीबीडी (काॅमन बाइल डक्ट) स्टोन का सफल ऑपरेशन किया गया। लेप्रोस्कोपी से इस तरह के ऑपरेशन मेट्रो शहरों में ही किए जाते हैं। मगर अब मरीजों को इस तरह की ऑपरेशन की सुविधा आगरा में भी दी जाने लगी है। डाॅ सुरेंद्र पाठक की टीम ने यमुना पार, आगरा के नरायच निवासी सुशीला (52 साल) का सुबह एसएन के ऑपरेशन थिएटर में आठ बजे ऑपरेशन शुरू किया। करीब 45 मिनट ऑपरेशन चला, इस बडी सफलता से आगरा के डाॅक्टर उत्साहित हैं। ऑपरेशन करने वाली टीम में डाॅ नितिन गोयल, डाॅ विजय आनंद, डाॅ प्रदीप देव, डाॅ अर्पिता, डाॅ अतिहर्ष डाॅ अपूर्व मित्तल, डाॅ मिहिर गुप्ता शामिल रहे।
Leave a comment