फिरोजाबादलीक्स…देर रात प्रेमिका ने युवक को किया फोन. कहा—मिलना है. घर पर आ जाओ…रची गई थी खौफनाक साजिश…
फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र का मामला
रसूलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार—शुक्रवार रात एक युवक की पीट—पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है. इसमें मृतक युवक की प्रेमिका भी शामिल है. मीडिया रिपाटर्स के अनुसार आसफाबाद के मोहल्ला प्रेम नगर में रहने वाला युवक 23 वर्षीय पवन कुमार जाटव के इसी थाना क्षेत्र के सती नगर में रहने वाली युवती किरण के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे. गुरुवार—शुक्रवार रात करीब तीन बजे किरण का फोन पवन के पास आया. किरण ने पवन को घर पर आकर मिलने को कहा. इस पर पवन वहां पहुंच गया.
परिजनों ने रची थी साजिश
पवन के भाई ने तहरीर देते हुए बताया कि फोन आने पर पवन किरण के घर चला गया लेकिन वहां मौजूद किरण और उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और सिलबट्टे व डंडे से बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया. पवन की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पवन बेहोश और गंभीर हालत में था. होश आने पर उसने परिजनों का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया. इस पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया. सूचना पर तुरंत ही पवन की मां और भाई पहुंचे तो पवन गंभीर हालत में था. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर बाद पवन ने दम तोड़ दिया. मृतक पवन के भाई आकाश ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले पवन ने बताया कि किरण ने उसे फोन करके बुलाया था और फिर परिजनों के साथ मिलकर उसके हाथ—पैर बांधकर बेहरमी से पीटा गया है. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें मृतक पवन की प्रेमिका किरण भी शामिल है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है. बाकी दो लोगों को भी अरेस्ट किया जाएगा. पकड़े गए लोगों के नाम हैं.
किरण पुत्री हरी बाबू निवासी सतीनगर
हरीबाबू पुत्र मोहनलाल निवासी सती नगर
अशोक कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सती नगर
जयवीर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सती नगर
अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सती नगर.