आगरालीक्स…आगरा से लखनऊ, भोपाल, बेंगलूर, दिल्ली के लिए फ्लाइट्स की टाइमिंग जारी…जानिए आगरालीक्स पर
गोवा टू दिल्ली वाया आगरा की फ्लाइट शुरू हो चुकी है. हर शनिवार को ये फ्लाइट गोवा से पहले आगरा आएगी और फिर यहां से दिल्ली जाएगी. वहीं 28 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस भोपाल, लखनऊ और बेंगलूर के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. ये फ्लाइट डेली होंगी. आगरालीक्स पर जानिए क्या होंगी इन सभी फ्लाइट्स की टाइमिंग सहित अन्य डिटेल.
आगरा टू दिल्ली
फ्लाइट का नाम
Air India
AI 883
यह फ्लाइट हर शनिवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर गोवा से आगरा के लिए चलेगी और 2 घंटे 15 मिनट बाद 11 बजकर 40 मिनट पर आगरा पहुंचती है. यहां से यही फ्लाइट 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के लिए रवाना होती है जो कि दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.
आगरा टू लखनऊ
फ्लाइट का नाम
indigo
6ई7932
28 मार्च से शुरू हो रही आगरा से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6ई7932 दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर आगरा से उड़ान भरेगी और वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शाम 4 बजकर दस मिनट पर पहुंच जाएगी. यात्रियों को सिर्फ एक घंटा 20 मिनट ही आगरा से लखनऊ जाने का समय लगेगा. यही नहीं अगर आप लखनऊ से वापस आगरा आना चाहते हैं तो लखनऊ से सुबह 9 बजे फ्लाइट संख्या 6ई 7928 उड़ान भरेगी जो कि आगरा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंच जाएगी. बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है.
आगरा टू भोपाल
indigo
6ई7929
28 मार्च से भोपाल के लिए आगरा से सुबह 11.05 बजे फ्लाइट उडान भरेगी. यह दोपहर 12.30 बजे भोपाल पहुंचेगी. इसी दिन भाेपाल से आगरा के लिए दोपहर 12.55 बजे फ्लाइट चलेगी. खेरिया हवाई अड्डे पर दोपहर 2.30 बजे आएगी. बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है.
आगरा टू बेंगलुरू
indigo
6ई5917
28 मार्च से बेंगलुरु से आगरा के लिए सुबह 11.15 बजे फ्लाइट है. फ्लाइट 1.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आएगी. आगरा से बेंगलुरु के लिए दोपहर 2.10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह शाम 4.45 पहुंचेगी. बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है.