आगरालीक्स…अखबारों, सोशल साइट्स पर आफर करते थे मैनेजर, सुपरवाइजर की जॉब…फ्रेंडशिप क्लब और स्पा सर्विसेज भी…पुलिस ने गैंग के सात साइबर अपराधी पकड़े.

सात साइबर अपराधी पकड़े
थाना पिनाहट की पिढौरा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित सात साइबर अपराधियों को पकड़ा है. ये लोग सोशल साइट्स, अखबारों, जस्ट डायल, फेसबुक, ओएलएक्स, लोकेन्टो, गूगल आदि अन्य आनलाइन प्लेटफार्म पर पेड—एडवर्टाइजमेंट देकर दूसरे राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि) के लोगों को मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमेन आदि की जॉब, स्पा सर्विसेज, फ्रेंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम/ पार्ट टाइम जॉब, इंटरनेट के बिल में छूट दिलाना, पर्सनल लोन आदि का लालच देकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी कर चुके थे. इसकी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं.

पकड़े गए अपराधियों के नाम
कीर्तिराम उर्फ गिरिजाशंकर उर्फ नेकसिया निवासी पिनाहट
पवन पुत्र कमल सिंह निवासी रेजा खेडा रोड कस्बा पिनाहट
बन्टू पुत्र रामनरेश ग्राम रीठई थाना पिढौरा
रामवीर पुत्र मलखान मूल निवासी ग्राम तडहैता थाना जैतपुर हाल निवासी स्रूाहीपुरा थाना बसई अरेला
केशव पुत्र विशन सिंह ग्राम रीठई थाना पिढौरा
प्रेम वीर पुत्र रामनरेश निवाीस ग्राम रीठई
रन सिंह पुत्र जयपाल सिंह गजनपुरा थाना पिढौरा