नईदिल्लीलीक्स…एशिया कप-2023 में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में फ्लड लाइट बंद। 10 मिनट रुका खेल। पीसीबी ने पैसों की किल्लत पर एसीसी से मुआवजा मांगा।
श्रीलंका के सहमेजबान बनने से लगा है झटका
एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इसकी वजह से काफी मैच श्रीलंका में खेले जा रहे और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर पैसे की किल्लत हो गई है। पीसीबी ने एशिया क्रिकेट काउंसिल से इसे देखते हुए मुआवजे की मांग की है।
पाक की बल्लेबाजी के दौरान फ्लड लाइट बंद
दूसरी ओर पाकिस्तान की हालत यह है कि कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के पहले मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो 5 वें ओवर में मैदान की फ़्लड लाइट की बत्ती गुल हो गई।
10 मिनट बाद शुरू हुआ खेल
सभी प्लयेर बाहर निकल गए । 10 मिनट के बाद जब लाइट आइ तब मुक़ाबला शुरू किया गया। इसे लेकर भी पाकिस्तान की खासी किरकिरी हुई है।
पाकिस्तान सुपर-4 का पहला मैच जीता
दूसरी ओर बात मैच की करें तो सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए मात्र 193 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 39.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।