There are many holidays in banks this month, the last date for exchange of two thousand rupee notes is also till 30 September
आगरालीक्स… बैंकों में इस माह 16 दिन की छुट्टियां हैं। महीने के सात दिन निकल चुके हैं। दो हजार के नोट बदलवाने का भी यह आखिरी महीना है, बैंक काम हैं तो जल्दी निपटाएं…
अलग-अलग राज्यों में है 16 दिन की छुट्टी
बैंकों में दो हजार के नोट वापसी का समय 30 सितंबर तक है। बैंकों में इस माह अलग-अलग राज्यों में 16 दिन का अवकाश रहेगा। तीन सितंबर रविवार की छुट्टी के बाद छह सितंबर भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद आदि में छुट्टी थी। सात सितंबर को जन्माष्टमी उत्तर भारत के राज्यों के साथ गंगटोक, तेलंगाना में छुट्टी है।
गणेश चतुर्थी का पर्व भी इसी माह है
नौ सितंबर को दूसरे शनिवार और 10 और 17 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश। 18, 19 और 20 सितंबर को गणेश और विनायक चतुर्थी का अलग-अलग शहरों में अवकाश। 22 सितंबर को नारायण गुरु समाधि दिवस। 23 सितंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 24 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश।
ईद-ए-मिलाद समेत कई अन्य त्योहार भी इसी माह
इसी माह 25 सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव की जयंती की वजह से गुवहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 27 सितंबर को मिलाद-ए-शरीफ है। इस दिन जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 28-29 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में रहेगी।