आगरालीक्स… एफएम ग्लास के डायरेक्टर का इनोवा गाडी के साथ अपहरण कर बदमाश फरार हो गए। बदमाश वर्दी में थे, उन्होंने चेकिंग के नाम पर गाडी को रुकवाया और उसमें बैठ गए।
शुक्रवार को फीरोजाबाद के प्रमुख कांच कारोबारी एफएम ग्लास के डायरेक्टर संजय मित्तल दोपहर में फैक्ट्री पर जा रहे थे। वे इनोवा गाडी में थे और ड्राइवर गाडी चला रहा था। फीरोजाबाद से बाहर निकलते ही भाऊ चौराहे पर पुलिस की वर्दी में बदमाश खडे हुए थे। उन्होंने चेकिंग के लिए गाडी रुकवा ली, जैसे ही ड्राइवर ने गाडी रोकी, बदमाश उनकी गाडी में बैठ गए। बताया जा रहा है कि दो और बदमाश गाडी में बैठ गए, उन्होंने कारोबारी की कनपटी पर तमंचा लगाकर ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। बदमाश इनोवा को लेकर चले गए।
आगरा की तरफ भागे बदमाश
बताया जा रहा है कि बदमाश आगरा की तरफ भागे हैं, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है, आगरा फीरोजाबाद और मथुरा में भी अलर्ट कर दिया गया है। जगह जगह चेकिंग की जा रही है।
कारोबारी और ड्राइवर के मोबाइल बंद
कारोबारी संजय मित्तल दोपहर 12 बजे घर से निकले थे, एक बजे तक पफैक्र्टी न न पहुंचने के बाद परिजनों ने उन्हें फोन किया तो वह बंद था। इसके बाद परिजन और पुलिस छानबीन में जुट गई, दोपहर डेढ बजे प्रत्यक्षदर्शियों से कारोबारी के अपहरण की जानकारी हुई।
15 मई को आगरा और मथुरा में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को बनाया निशाना
आगरा और मथुरा में बदमाशों ने ज्वैलर को निशान बनाया, दो की हत्या कर ज्वैलरी लूट ले गए, आगरा में एक ज्वैलर घायल है और मथुरा में तीन की हालत गंभीर है।
आगरा के रुनकता में सराफ सूरज अग्रवाल के बेटे दिनेश अग्रवाल की दुकान गोपाल मंदिर के पास है। वह दुकान बंद कर रहे थे । शटर गिरा चुके थे। ताला लगाया जा रहा था। तभी दो बाइक पर बदमाश आए। एक काली और एक सफेद। एक पर दो बदमाश थे। दूसरी पर तीन। दिनेश अग्रवाल के हाथ में बैग था।
इसमें सोने-चांदी के लाखों के जेवरात और दिन भर की बिक्री की नगदी थी। बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। दिनेश ने बैग नहीं छोड़ा। इस पर उन्हें गोली मार दी गई। एक एक कर दो गोलियां चलाई गई। एक उनके पेट में लगी और एक पैर में। इस पर उन्होंने बैग छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश बैग लूटकर बीच बाजार आराम से भाग निकले। उन्हें आगरा के सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
मयंक चैन्स में डाका, दो की हत्या
मथुरा के होलीगेट के पास स्थित कोयला वाली गली की है। रात को करीब आठ बजे सिविल लाइंस के रहने वाले मयंक अग्रवाल पुत्र मोहनलाल अग्रवाल अपनी सर्राफा की दुकान पर थे। मयंक चेन के नाम से उनकी फर्म है। साथ में उनका बड़ा भाई विकास अग्रवाल भी था। मेरठ निवासी कारीगर अशोक दुकान पर थे। कुछ देर पहले ही डेंपियर नगर निवासी मेघ अग्रवाल जो दिल्ली में ज्वैलरी का कारोबार करते हैं वे मयंक अग्रवाल से मिलने के लिए
पहुंचे। सोमवार करीब सवा आठ बजे का चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आठ बदमाश पहुंचे। इन बदमाशों ने पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गेट के पास बैठे मेघ अग्रवाल (34) पुत्र महेश चंद्र अग्रवाल के चेहरे पर गोली लगी जिससे वह दुकान में ही गिर गए। जबकि मयंक अग्रवाल के कंधे और पेट में गोली लगी। विकास अग्रवाल के हाथ में और सिर में गोली लगी।
जबकि मेरठ निवासी ज्वैलरी कारीगर अशोक के पेट में गोली लगी। मेघ अग्रवाल की दुकान पर ही मौत हो गई थी। विकास ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बदमाशों ने दुकान में करीब पंद्रह मिनट तक लूटपाट की। माना जा रहा है कि करीब चार करोड़ के गहने और सोना बदमाश लूटकर ले गए हैं। घायलों को नयति में भर्ती हैं और हालत गंभीर है।
Leave a comment