आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) डीजीपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडे वृंदावन में भागवत कथा कह रहे हैं. बोले—अब तो ठाकुरजी की शरण में हूं. सुशांत सिंह केस में कभी बंटोरी थी सुखियां
वृंदावन में भागवत कथा कह रहे गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहले खाकी की वर्दी में दिखाई देते थे. बीच में वो खादी यानी नेतानगरी में भी गए लेकिन रविवार को उनका अलग ही रूप दिखाई दिया. वृंदावन में रविवार को गुप्तेश्वर पांडे भागवत कथा का वाचन करते हुए दिखे. इस अवसर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला ने उनका तिलक किया. अपने इस रूप को लेकर उनका कहना है कि मैं ब्राहृमण परिवार से आता हूं. मेरी रुचि शुरू से ही भगवान में रही है. ये जो परिवर्तन आज लोग देख रहे हैं ये भले ही उन्हें अचानक दिखाई दे रहा हो लेकिन ये अचानक नहीं है. हालांकि औपचारिक रूप से उनकी ये पहली कथा लेकिन इससे पहले वे अयोध्या में अभ्यास सत्र के दौरान कथा कह चुके हैं. अब तो ठाकुर जी का ही सहारा है, मैं तो उनकी ही शरण में हूं.
अब तो ठाकुर जी का गुणगान करेंगे
गुप्तेश्वर पांडे ने पुलिस अधिकारी रहते हुए 35 वर्ष तक देश और बिहार की सेवा की. इस दौरान वे कई पदों पर आसीन हुए. उनका कहना है कि राजनीति में तो मेरा ठीक से प्रवेश ही नहीं हुआ है और ये अच्छा भी हुआ है. अब तो हम ठाकुरजी का ही गुणगान करेंगे. जीवन के बारे में जानना है, आत्मबोध करना है. यही मेरा लक्ष्य है और यही मेरी यात्रा है. ठाकुरजी के हाथ की वंशी हो गया हूं, वो जैसे बजाएंगे वैसे ही बजता रहूंगा। अपने लिए अब संसार में कोई अकर्षण नहीं.
सुशांत सिंह केस में बटोरी थी सुर्खियां
वर्ष 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में हुई जांच में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनहोंने रिया चक्रवर्ती को लेकर भी कई बयान दिए थे, जिसके कारण वो देश की हेडलाइंस में आ गए थे.