आगरालीक्स… आगरा में जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने के आरोपी पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी के पकड़े न जाने से आक्रोश, पंजाबी समाज ने दिया अल्टीमेटेम, तीन दिन में अरेस्ट न करने पर किया जाएगा आंदोलन।
आगरा में 15 अप्रैल की रात को अपनी बेटी को कार से लेकर आ रहे जूता कारोबारी पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने कार चढ़ाने की कोशिश की थी, इस मामले में जूता कारोबारी की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने कार से कुचलने की कोशिश सहित अन्य धाराओं में दिव्यांशी चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन उसे अरेस्ट नहीं किया गया है।
जूता कारोबारी ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में दिव्यांश चौधरी के न पकड़े जाने पर बुधवार को महाजन भवन जयपुर हाउस में पंजाबी समाज की बैठक बुलाई गई। जूता कारोबारी ने समाज के लोगों को बताया कि किस तरह से उनकी बेटी को पूर्व मंत्री का नाती दिव्यांश चौधरी परेशान कर रहा है, उनकी बेटी से उसकी मुलाकात नीट की कोचिंग के दौरान हुई थी उसके बाद से ही वह उसे परेशान करने लगा, रात में उसके रूम में घुसने की कोशिश की। इन सभी मामलों में पुलिस शिकायत करने पर माफी मांग ली, मुकदमे भी दर्ज कराए गए। इसके बाद भी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने प्रेसवार्ता कर उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए।
तीन दिन में अरेस्ट न करने पर आंदोलन
बैठक में पंजाबी समाज ने आक्रोश व्यक्त किया, चेतावनी दी है कि तीन दिन में दिव्यांश चौधरी को अरेस्ट नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।