नईदिल्लीलीक्स (18th September 2021)… मोदी मंत्रिमंडल से निकाले गए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल. बताई ये वजह.
पश्चिम बंगाल चुनाव में हारने के बाद मोदी मंत्रिमंडल से हटा दिया था
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो ने आज भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली। बता दें कि बाबुल सुप्रियो भाजपा से सांसद चुने जाने के बाद केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। इसी साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में हारने के बाद उन्हें मोदी मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। इसी के चलते वह भाजपा से नाराज चल रहे थे।
आज ली टीएमसी की सदस्यता
बाबुल सुप्रियो ने भाजपा की सांसदी छोड़कर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी की सदस्यता ली। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अभी कई और नेता भाजपा छोड़ सकते हैं।
संन्यास की घोषणा की थी
बता दें कि बंगाल में भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल रहे बाबुल सुप्रियो बीती जुलाई में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। लेकिन अब वह अपना इरादा बदल कर टीएमसी में शामिल हो गए हैं।