श्री सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री धन कुमार जैन का किनारी बाजार में सीबी चैन्स का शोरूम है और वे गुड की मंडी, फुलटटी में रहते हैं। घर से कुछ ही दूरी पर थाना एमएम गेट है। रविवार रात को वे स्विफ्ट कार से शोरूम से अपने भाई नील कुमार के साथ घर के लिए निकले, दोनों भाई गाडी की पिछली सीट पर बैठे थे। ड्राइवर जीतू गाडी चला रहा था और उसकी बगल की सीट पर सरकारी गनर सिपाही कुशल बैठा था।
वे रात 9 45 बजे गुड की मंडी स्थित घर के बाहर पहुंचे और गाडी रोकी, गाडी का पिछला दरवाजा खुला, जैसे की धन कुमार जैन गाडी से बाहर उतरने लगे दो अपाचे बाइक पर सवार चार युवकों में से एक ने गोली मार दी, गोली उनके सीने में लगी और वे गिर गए। दूसरी गोली मारी, वह उनके नहीं लगी। गनर कुशल लडखडा गया।
निजी गार्ड ने बदमाशों पर चलाई गोली
धन कुमार जैन की गाडी के पीछे उनके साथी ब्रजेश पचौरी और प्राइवेट गनर जितेंद्र चल रहे थे। धन कुमार के गोली लगने पर जितेंद्र ने मोर्चा ले लिया और जवाबी फायरिंग की।
थाना एमएम गेट से सामने से भागे, पेट में धंसी गोली
प्राइवेट गनर के फायरिंग करने पर खुद को घिरता देख बदमाश बाइक से भाग खडे हुए, वहीं,
जीजी नर्सिंग होम में धन कुमार जैन को भर्ती किया गया है, उनके सीने में गोली लगने के बाद पेट में पहुंच गर्इ्। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।
एसएसपी को झेलना पडा आक्रोश
धन कुमार जैन का घर थाना एमएम गेट के पास है, थाने के पास गोली मारने के बाद बदमाश पफरार हो गए, इससे व्यापारियों में आक्रोश है। जीजी नर्सिंग होम पर पहुंचे एसएसपी प्रीतिंदर सिंह को व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पडा। व्यापारियों ने लूट और हत्याकांड की वारदातें होने पर बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है।
भाई की हुई थी हत्या, बिल्लू वर्मा पर शक
धन कुमार जैन के बडे भाई प्रदीप कुमार जैन उर्फ बब्बे की अगवा कर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई पर बिल्लू वर्मा ने ही हमला किया था। उसने ही कमेटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित पांच कारोबारियों को गाली मारी थी।बदमाश बिल्लू वर्मा धन कुमार जैन को जान से मारने की धमकी दे चुका है। वह बाजार से चौथ वसूलता था और वर्ष 2013 में उसे पुलिस ने पकड लिया, बिल्लू वर्मा एटा जेल में है।
Leave a comment