मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 12435 राजधानी एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से दो रूसी युवतियां और उनके साथा तीन भारतीय युवक शनिवार रात को चढे, उनके पास टिकट नहीं थी, रूसी युवतियां रात भर युवकों के साथ अश्लील हरकत करती रही, सुबह होने पर भी उन्होंने अश्लील हरकत करना बंद नहीं किया। इस पर परिवार के साथ सपफर कर रहे यात्रियों ने विरोध किया और टीटीई एचएस राणा को बुला लिया। उन्होंने युवतियों से मना किया तो वह लडने लगी, टिकट मांगी तो उनके पास टिकट नहीं थी। उन्होंने कहा कि टीटीई को पैसे दे दिए थे। इस पर चेन पुलिंग पर रूसी युवतियों और उनके साथी युवकों को बरेली जंक्शन पर उतार दिया गया। उनके 31 हजार रुपये जुर्माना लिया गया।