आगरालीक्स…आगरा में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। चोरी की चार बाइक भी बरामद।
थाना सदर पुलिस को मिली सफलता
थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर एक बाइक चोर को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताते हुए कहा कि वह बाइक चोरी करने के बाद इंजन और चेसिस नंबरों को अदला-बदली करने के बाद बेच देते हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोर के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से चार चोरी की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
पुलिस उपायुक्त नगर ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।