Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Four month old child died in an accident on the highway in Mathura…#mathuranews
आगरालीक्स…दर्दनाक. हाइवे पर डंपर ने बाइक को मारी टक्कर. बाइक पर बैठी महिला की गोद से गिरा चार माह का बच्चा. एक्सीडेंट में मौत…महिला भी घायल
आगरा मथुरा हाइवे पर रिफाइनरी के पास दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी महिला की गोद से चारमाह का बच्चा सड़क गिर गया और डंपर के एक्सीडेंट में बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला भी घायल हो गई. उसके पैरों में चोट आई है. महिलाको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना शाम करीब चार बजे की है. भरतपुर के चिकसौली गांव इक्करम में रहने वाला अमित अपनी पत्नी रचना और चार माह के बच्चे के साथ बरारी अपनी ससुराल आया था. लौटते समय जैसे ही वे बरारी कट के पास पहुंचे तभी दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे एक डंपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रचनाकी गोद से चार माह का बच्चा सड़क पर गिर गया और वह डंपर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर रचना भी घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया है.