धर्मशालालीक्स…भारत की 5वें टेस्ट में स्थिति मजबूत। लंच से पहले रोहित-गिल चमके तो बाद में देवदत्त-सरफराज। इंग्लैंड को सिखाई बैजबाल तकनीक…
जोड़ी में चमके भारतीय खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत होती जा रही है। कुलदीप यादव और अश्विन ने पहले इंग्लैंड को 218 रन पर समेटा। दिन के बाकी खेल में रोहित और य़शस्वी ने पारी को संभाला तो दूसरे दिन लंच तक भारत के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड को बैजबाल खेलने की असली तकनीक दिखाई पहले संभल कर खेले पर जमकर चौके-छक्कों की बारिश करते रहे।
रोहित और गिल ने जड़े शतक
रोहित और शुभमन गिल ने लंच से पहले अपने अपने शतक पूरे कर लिए। लंच के बाद रोहित शर्मा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक द्वारा 103 रन के स्कोर पर आउट किए गए तो इसके बाद गिल 110 रन बनाकर जिमी एंडरसन का शिकार बने।
पहले देवदत्त तेज तो बाद में सरफराज छाए

भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले देवदत्त पड्डीकल ने पारी की तेज शुरुआत की हालांकि सरफराज खान थोड़ा संभल कर खेल रहे थे।
सरफराज ने सेट होते ही धूआंधार पारी खेली
सरफराज ने सेट होते ही धूआंधार खेलते हुए देवदत्त से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया चाय तक देवदत्त 44 रन और सरफराज 59 गेंद में 56 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन हो गया था, भारत को अब तक 158 रन की बढ़त मिल चुकी है।