आगरालीक्स…प्रेमानंदजी महाराज के नाम का सहारा लेकर लोगों के साथ होने लगी ठगी. केलिकुंज आश्रम की ओर से जारी किया गया पत्र. लिखा—ऐसे दावों पर बिल्कुल न करें भरोसा
वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज इस समय जगप्रसिद्ध हैं. करोड़ों लोग उनका सत्संग, उनके विचार सोशल मीडिया पर सुनते हैं तो कई सारे लोग उनके दर्शन के लिए केलिंकुंज आश्रम भी पहुंचते हैं. सुबह चार बजे ही उनके दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगना शुरू हो जाती है, लेकिन अब प्रेमानंद जी महाराज के नाम का सहारा लेकर ठगी भी की जाने लगी है और लोगों को इसका शिकार भी बनाया जा रहा है. इसको लेकर केलिकुंज आश्रम की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है.
भ्रामक प्रचार
श्री हित राधा केलिकुंज आश्रम, वृंदावन की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया गया था कि कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से ही संपर्क करें. आश्रम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि श्री हित राधा केलिकुंज आश्रम की कोई शाखा नहीं है. आश्रम द्वारा किसी भी प्रकार की भूमि, फ्लैट, प्लॉट या भवन का विक्रय नहीं किया जाता. कहीं भी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल, चिकित्सालय, गुरुकुल या विद्यालय आश्रम द्वारा संचालित नहीं है.
इसके अलावा आश्रम की कंठी माला, छवि, पूजा श्रृंगार सामग्री आदि की कोई आनलाइन या आफलाइन दुकान नहीं है. आश्रम किस प्रकार का विज्ञापन नहीं करता. आश्रम परिसर में एकांत वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में भाग लेना पूरी तरह से निशुल्क है. इसमें शामिल होने के लिए एक दिन पहले नाम दर्ज कराना अनिवार्य है.