आगरालीक्स …गर्मी में कूल कैसे रहें, चढते पारे को मात कैसे दें, इसी समर थीम पर फ्रेंडृस क्लब द्वारा होटल ताज इन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की सदस्याओं ने समर थीम पर अलग हट कर गर्मी से बचने के सुझाव दिए। इस दौरान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद रीना बंसल समर क्वीन चुनी गईं। इस दौरान कामिनी, रजनी मोनिका, पूनम आदि मौजूद रही।
Leave a comment