Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
FSDA action at Haldiram’s outlet in Agra #agranews
आगरालीक्स (11th October 2021 Agra News)… आगरा में हल्दीराम के शोरूम में एफएसडीए का छापा. किचन में मिली गंदगी.
भगवान टॉकीज पर है हल्दीराम आउटलेट
त्योहारी सीजन को देखते हुए आगरा में एफएसडीए की टीम सक्रिय हो गई है। मिलावटी मिठाई न बेची जाएं, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को टीम ने भगवान टॉकीज स्थित हल्दीराम आउटलेट पर कार्रवाई की। टीम सुबह यहां पहुंची।
11 पदार्थों के लिए सैंपल
अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम को आउटलेट की किचन में गंदगी मिली। यहां गंदगी फैली थी। चीजें अव्यवस्थित थीं। इस पर अभिहित अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने साफ—सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने 11 पदार्थों के सैंपल लिए। इनमें हल्दी, प्रीमिक्स मसाला सांभर, चावल, नवरात्रि पापड़ी, संदेश मिठाई, घी, दही, पनीर, चाटपापड़ी, पटोटो पापड़, पकौड़ी प्रीमिक्स के सैंपल भरे।
ये रहे टीम में शामिल
अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गड़बड़ी होने की आशंका पर सैंपल भरे गए हैं। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य, संजय पांडेय, रामलखन कुशवाहा, निशिकांत, अजीत के अलावा अवधेश पाराशर शामिल थे।