आगरालीक्स….आगरा के एक बडे रेस्टोरेंट में एफएसडीए की टीम ने छापे में बासी खाना मिला है, टीम ने स्थिति सुधारने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
एफएसडीए के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार दोपहर टेम्पटेशन रेस्टोरेंट में छापा मारा गया।रेस्टोरेंट के किचन में गंदगी मिली। यहां पर लोकल ब्रांड के मसाले खाना बनाने में प्रयोग हो रहे थे। बासी खाना भी बड़ी मात्रा में रखा हुआ था। टीम ने रेस्टोरेंट संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए और ऐसा न होने पर लाइसेंस रद करने की बात कही। टीम ने यहां से हल्दी, मिर्ची, तैयार दाल और कढ़ाई पनीर का नमूना लिया।
सुपारी की फैक्ट्री से लिए सैंपल
इससे पहले सेंटजोंस चौराहा स्थित गौरव सुपारी की फैक्ट्री पर टीम पहुंचीं। यहां से टीम ने सेकरीन, भुनी हुई सुपारी, गुड़ में पकी सुपारी व पैकेट बंद सुपारी सहित चार नमूने लिए। यहां से टीम बल्केश्वर स्थित लवली सुपारी की फैक्ट्री पहुंचीं। यहां पर टीम ने भुनी हुई सुपारी और पैकेट बंद दो तरह की सुपारी सहित कुल तीन नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। यदि नमूने मानक पर खरे नहीं उतरे तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापा मारने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश सिंह, अजीत सिंह, अवधेश पाराशर, जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment