FSDA seize 200 kilogram Mava in Agra
आगरालीक्स …आगरा की खोआ मावा मंडी में पुलिस के साथ एफएसडीए की टीम के पहुंचते ही कारोबारियों ने दौड लगा दी, कारोबारी आगे आगे पुलिस पीछे पीछे, सकरी गलियों से कारोबारी भाग गए। एफएसडीए ने 200 किलो मावा जब्त किया है। इसके सैंपल लिए गए हैं।
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में मावा मंडी है, यहां शमसाबाद, फतेहाबाद, खेरागढ़, धौलपुर से कारोबारी मावा बेचने के लिए आते हैं। होली के त्योहार के चलते मावा की मांग बढ गई है, यहां अच्छी गुणवत्ता के मावा के साथ ही मिलावटी सस्ता मावा भी बिकता है। मंगलवार सुबह सहायक आयुक्त विनीत कुमार और जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे, उन्हें देख कारोबारी मावा को छोडकर भाग खडे हुए। टीम ने 200 किलो मावा जब्त किया है। वहीं, मंडी में बिक रहे मावा के सैंपल लिए गए हैं।
छह मार्च को मिलावटी सॉस पकडा
सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की मंडलीय टीम ने छापा मारा, सहायक आयुक्त, खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि ताजगंज निवासी अमित पाठक की कई साल से जीके फूड्स नाम से फैक्ट्री चल रही थी। इसमें टोमैटो और चिली सॉस तैयार किया जाता था, इसे दुकानों पर बेचा जाता था, इसकी कीमत का 30 रुपये प्रति किग्रा होना। फैक्ट्री में पैकेट में सॉस भरकर बेचा जाता था। यहां से डेढ़ कुंतल टोमैटो सॉस मिला। इसे स्टार्च और कलर से तैयार किया गया था। इनका एक-एक नमूना लिया गया है। मिलावटी सॉस को फिंकवा दिया गया है। हर दिन तीन से चार कुंतल सॉस तैयार किया जाता था। पैकेट आधा व एक किग्रा में थे।
ताजनगरी में मावा के नाम पर ‘जहर का कारोबार सज चुका है। सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने फोर्स के साथ मंगलवार को मावा मंडी में छापा मारा। कई व्यापारी सड़क पर ही माल छोड़ भाग निकले। लगाग 200 किलो मावा टीम ने जब्त कर लिया है। उधर, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दूध, पनीर के 15 से अधिक नमूने लिए गए हैं।