आगरालीक्स….(Agra News 26th September ) आगरा के श्री राम पूड़ी वाले की सब्जी में छिपकली का सिर मिलने की शिकायत पर एफएसडीए की टीम ने दूसरे दिन आठ सैंपल लिए, यह दूसरी बार है, जब सब्जी में छिपकली मिली है।
आगरा के आईएसबीटी पर श्री राम पूड़ी वाले का रेस्टोरेंट है, शनिवार दोपहर 1. 20 बजे श्री राम पूड़ी वाले के रेस्टोरेंट पर नागर बिचपुरी निवासी मोहन सिंह पहुंचे। उन्होंने 20 रुपये की पूड़ी सब्जी ली, आरोप है कि जैसे ही वे पूड़ी सब्जी खाने लगे तो सब्जी में छिपकली का कटा हुआ सिर था, इसे देख चीख निकल पड़ी लोग आ गए। उन्होंने हंगामा किया, रेस्टोरेंट के कर्मचारी आ गए उन्होंने हाथ से दोना लेकर डस्टबिन में फेंक दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया, एफएसडीए की टीम ने पहुंचकर सब्जी के सैंपल ले लिए।
एफएसडीए की टीम ने लिए आठ सैंपल
इस मामले में थाना हरीपर्वत में तहरीर भी दी गई, रेस्टोरेंट संचालक ने साजिश के तहत छिपकली डालने के आरोप लगाए हैं। मामला गर्माने पर एफएसडीए की टीम रविवार को श्री राम पूड़ी वाला, टीपी नगर पहुंची। एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि छिपकली मिलने की शिकायत मिलने पर रविवार को आठ सैंपल लिए गए, इसमें सब्जी, पूड़ी सहित अन्य खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए गए हैं।
19 अगस्त को भी छिपकली निकलने की शिकायत
इससे पहले श्री राम पूड़ी वाला, बिजलीघर से पूड़ी से यात्री पूड़ी लेकर गया था, उसने आरोप लगाए थे कि आगरा कैंट स्टेशन पर उसने जैसे ही पूड़ी सब्जी खाना शुरू किया तो सब्जी में मरी हुई छिपकली निकली। इसकी शिकायत करने के बाद सैंपल लिए गए थे।