G.D. Goenka graduation day celebrate in Agra
आगरालीक्स ….अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को गाउन पहने और हाथ में सर्टिफिकट लिए देख परिजन गदगद हो रहे थे। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पहली सीढी पार कर ली, वे जूनियर ग्रेजुएट हो गए हैं। गुरुवार को स्कूल में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए “जूनियर ग्रेजुएशन-डे मनाया गया।
मुख्य अतिथि ज्योत्सना, डिप्टी कमिश्नर और स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए आज का दिन विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण है, इन्होंने अपने जीवन की प्रथम परीक्षा में विशेषता प्राप्त की है। ये नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने जीवन मे सम्पूर्णता प्राप्त करें। आज के ये छात्र कल देश के निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल जीवन की कामना करते हूए कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि ये छात्र अपने जीवन में सदैव प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहें।
स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने सभी अभिभावकों और छात्रों को इस अवसर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम बच्चों के अन्दर की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने में विश्वास करते हैं, यही कारण है कि हम बच्चों की सूक्ष्म गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करते हैं, जिससे ये बच्चे आगे चलकर देश के सच्चे सपूत बन सके। जूनियर खण्ड के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।