आगरालीक्स…. आगरा में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 मूवी एक साथ रिलीज, जबरदस्त भीड़, स्क्रीन पर दोनों मूवी में जबरदस्त टक्कर। मूवी रिव्यू, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा में शुक्रवार को मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में सनी देयोल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 और अक्षय कुमार स्टारर ओम माय गॉड 2 एक साथ रिलीज हुई। इन दोनों मूवी को लेकर रिव्यू भी आने लगे हैं।
टिवटर पर आए रिव्यू
आगरा के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में जबरदस्त भीड़
पहले दिन आगरा में श्री टॉकीज में गदर टू और ओएमजी टू एक साथ रिलीज हुई, यहां जबरदस्त भीड़ रही। संजय टॉकीज में गदर टू के लिए लाइन लगी रही। मल्टीप्लेक्स में भी जबरदस्त भीड़ रही।