नईदिल्लीलीक्स(24th September 2021)… दिल्ली की अदालत में गैंगवार. चार लाख के इनामी मोस्ट वांटेड समेत तीन की हत्या.
कोर्ट परिसर में चलीं गोलियां
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार में चार लाख का इनामी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट में दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया। इसमें गोलीबारी में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। गैंगस्टर जितेंद्र और उस पर गोली चलाने वाले दो हमलावर ढेर हो गए। इनमें से एक हमलावर का नाम राहुल है, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। इन दोनों हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया।

टिल्लू गैंग ने किया हमला
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर जितेंद्र पर टिल्लू गैंग के बदमाशों ने हमला किया। दोनों हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। गैंगस्टर जितेंद्र को दो साल पहले गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। उसे पेशी के लिए आज शुक्रवार को कोर्ट लाया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, गैंगस्टर जितेंद्र के गिरोह में 50 से ज्यादा शातिर शामिल हैं। तथा उसने आपराधिक कामों से अकूत संपत्ति कमाई थी। बता दें कि जितेंद्र उर्फ गोगी को गुरुग्राम से कुलदीप उर्फ फज्जा के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फज्जा बीती 25 मार्च को पुलिस हिरासत से फरार हो गया।