Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
RPF, Agra cancel auction of Doberman Sultan in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में आरपीएफ को डाबरमैन सुल्तान की आज होने वाली नीलामी रदद करनी पड़ी, नीलामी पर उठे थे सवाल। जानें पूरा मामला.

आगरा में आरपीएफ के खोजी श्वान के दस्ते में चार साल का श्वान डाबरमैन सुल्तान गुर्दे में पथरी थी, इसके चलते आरपीएफ द्वारा सुल्तान की 28 मार्च को नीलामी की जानी थी। मीडिया में खबर आने के बाद पशु प्रेमियों ने सवाल उठाए।
इसलिए रदद करनी पड़ी नीलामी
आगरा की पशु प्रेमी कैस्पर्स होम ट्रस्ट की संचालिका विनीता अरोड़ा ने दिल्ली के जीव जंतु कल्याण बोर्ड और पीपुल फॉर एनीमल्स ट्रस्ट में बीमारी के कारण सुल्तान की नीलामी किए जाने की शिकायत की। इस पर संस्था के अधिवक्ता ने आरपीएफ के अधिकारियों से बात की, कहा कि यह पशु क्रूरता की श्रेणी में आएगा, कहा कि बीमार सुल्तान को नीलाम करने की जगह इलाज कराना चाहिए।
संस्था को सौंपा जाएगा सुल्तान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि नए नियम के तहत सुल्तान को नीलाम नहीं किया जाएगा, इसे इलाज के लिए संस्था को सौंपा जाएगा।